Edited By Gourav Chouhan, Updated: 18 Nov, 2022 02:57 PM

रेणु भाटिया ने देश को झकझोर कर रख देने वाले दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को लेकर कहा कि आरोपी युवक को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा होनी चाहिए।
यमुनानगर(सुमित): महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग करने करने को लेकर महिला आयोग सख्त है। आयोग का कहना है कि कानूनों का दुरुपयोग करने वाली महिलाओं के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। हरियाणा महिला आयोग की चेरपेर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि इन कानूनों का दुरूपयोग करना गलत है। दरअसल महिला आयोग की टीम लीगल, साइबर और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत यमुनानगर पहुंची थी। इस दौरान रेणु भाटिया ने देश को झकझोर कर रख देने वाले दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को लेकर कहा कि आरोपी युवक को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा होनी चाहिए।
महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान
आयोग की चेरपेर्सन रेणु भाटिया ने बताया कि लीगल, साइबर क्राइम और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रति जागरूक करने के लिए महिला आयोग द्वारा पूरे हरियाणा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी 22 जिलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत स्कूल-कॉलेज के बच्चों को लीगल और साइबर क्राइम से अवगत कराया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को बताया जा रहा है आजकल तरीके से अपराधी भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं और उससे कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 5 जिलों में कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। यमुनानगर में भी 300 बच्चों को जागरूक किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)