Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Feb, 2023 03:10 PM

जिले के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की महिला खो-खो टीम ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय के महिला खो-खो प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीता है...
जींद(अमनदीप पिलानिया) : जिले के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की महिला खो-खो टीम ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय के महिला खो-खो प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 फरवरी तक पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के मुनक डिग्री कॉलेज में किया गया। विजेता टीम के मैनेजर डॉ राजेश बुरा व सभी खिलाड़ियों को कुलगुरु रणपाल सिंह ने बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह से खो-खो खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय कुलसचिव लवलीन मोहन ने भी विजेता टीम, मैनेजर व कोच को बधाई दी और साथ में यह भी बताया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में विगत समय से लेकर अब तक नए नए आयाम स्थापित कर रहा है। सचिव खेल परिषद डॉ नरेश देशवाल ने भी विजेता टीम व टीम इंचार्ज को बधाई दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)