Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Mar, 2023 07:17 PM

सेक्टर-14 एरिया में दो युवकों ने घर के बाहर खड़ी महिला को बातों उलझाकर जेवरात ठगने का मामला सामने आया है। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेक्टर-14 एरिया में दो युवकों ने घर के बाहर खड़ी महिला को बातों उलझाकर जेवरात ठगने का मामला सामने आया है। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
गोपाल नगर निवासी फूलचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी ड्राइक्लीन की दुकान है। गत दिवस वह अपनी दुकान पर था और उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी घर के बाहर थी। वह सब्जी खरीदने जा रही थी कि दो युवकों ने उन्हें रेलवे स्टेशन जाने के लिए रास्ता पूछा। इसके बाद आरोपियों ने महिला को अपनी बातों के जाल में उलझा लिया और उसके गले से सोने की चैन, हाथ से दो अंगूठियां निकाल ली और फरार हो गए। आरोपी विजय लक्ष्मी को जैकबपुरा पार्क में छोड़ गए। उसके बाद विजय लक्ष्मी की तबियत खराब हो गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।