Edited By Manisha rana, Updated: 17 Apr, 2025 07:46 AM

मंगलवार रात्रि को रतिया क्षेत्र के गांव में अहरवां के स्टेट हाईवे पर बने नए स्पीड ब्रेकर के कारण बाइक के पीछे सवार महिला की मौत हो गई।
रतिया (ब्यूरो) : मंगलवार रात्रि को रतिया क्षेत्र के गांव में अहरवां के स्टेट हाईवे पर बने नए स्पीड ब्रेकर के कारण बाइक के पीछे सवार महिला की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि निर्माणाधीन सड़क के दौरान बनाए गए स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टी तथा रिफ्लैक्टर के अलावा संकेत बोर्ड न होने का कारण ही हादसा हुआ है। पुलिस ने मृतका के पति के बयानों पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के समक्ष बयान देते हुए पति ने बताया कि वह चर्च में पादरी का काम करता है और बीते दिन वह अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदारों के घर एक पारिवारिक समारोह में गया था। उन्होंने बताया कि रात्रि के समय जब वह अपने बाइक पर सवार होकर वापस रतिया आ रहे थे तो गांव में स्थित सरकारी स्कूल व बैंक के समीप ही उनकी दुर्घटना हो गई। सड़क पर स्पीड ब्रेकर बना हुआ था, लेकिन उस पर किसी प्रकार का संकेत बोर्ड या कोई भी सफेद पट्टी आदि नहीं लगी हुई थी। जैसे ही वह वहां से गुजरने लगे तो एकाएक ही उनका बाइक असंतुलित हो गया, जिसके चलते उसके बाइक के पीछे बैठी पत्नी सड़क पर ही गिर गई। गंभीर अवस्था में रतिया की सरकारी अस्पताल में लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के परिजनों ने बताया कि इस मार्ग पर नई सड़क का निर्माण हुआ है और विभाग द्वारा हाल ही में ही स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस स्पीड ब्रेकर के कारण ही उक्त दुर्घटना हुई है। इधर पुलिस ने मृतका के पति के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)