Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 17 Sep, 2023 10:19 PM

साइबर थाना एरिया में महिला से ऑनलाइन पार्ट टाइम जाब देने के नाम पर 5 लाख 68 हजार रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर थाना एरिया में महिला से ऑनलाइन पार्ट टाइम जाब देने के नाम पर 5 लाख 68 हजार रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 70ए में रहने वाली आरती शर्मा ने कहा कि बीती 9 सितंबर को उनके वॉट्सऐप पर एक संदेश मिला। जिसमें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब देने की बात कही गई थी। महिला ने रिप्लाई किया तो फोन कर उन्हें जॉब के बारे में बताया गया। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम पर एक गु्रप से जोड़ दिया गया। शुरुआत में उन्हें कुछ रुपये भी ट्रांसफर किए गए।
इसके बाद उनसे टास्क के नाम पर बार-बार रुपये इनवेस्ट कराए गए। इस तरह उनसे कुल 5 लाख 68 हजार रुपये इनवेस्ट करा लिए गए। आरती शर्मा ने जब रुपये वापस मांगे तो उनसे और रुपये जमा करने के लिए कहा गया। जिस पर उन्हें अहसास हो गया कि उनके साथ ठगी हो गई है। जिस पर उन्होंने साइबर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।