पति की मौत सहन नहीं कर सकी पत्नी, सदमें में दी जान... लघु सचिवालय में थी कंप्यूटर ऑपरेटर

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Jan, 2025 09:35 PM

wife could not bear death of her husband she committed suicide due to shock

हरियाणा में पत्नी को पति की मौत का इतना गहरा सदमा लगा कि जिसे वह सहन नहीं कर पाई। पति की मौत के बाद पत्नी ने भी सुसाइड कर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

कुरुक्षेत्र : शहर में पत्नी को पति की मौत का इतना गहरा सदमा लगा कि जिसे वह सहन नहीं कर पाई। पति की मौत के बाद पत्नी ने भी सुसाइड कर जान दे दी। गुरुवार सुबह महिला का शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय पहचान शिवानी के रूप में हुई है।

गाजियाबाद के रहने वाले रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन शिवानी की शादी करीब 10 साल पहले अनूप के साथ हुई थी। शादी के बाद उनकी कोई संतान नहीं थी। फिलहाल चक्रवर्ती मोहल्ले में परिवार के साथ रहती थी। 

एक्सीडेंट में गई थी पति की जान

भाई ने बताया, बीती 5 जनवरी को उसके जीजा अनूप गर्ग की हिसार के बरवाला में एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जिसके बाद से बहन परेशान रह रही थी। बहन को काफी समझाया गया, लेकिन वह बस अनूप को याद कर रोती रहती थी। 

चुन्नी से फंदा लगाकर की आत्महत्या

उसने बताया कि जब घर पर कोई नहीं था तो उसकी बहन ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में जब परिवार वाले घर पहुंचे तो उन्होंने उसे फंदे पर लटका देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। भाई ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9 बजे सुसाइड करने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत बहन के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिवानी लघु सचिवालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य करती थी।

वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!