Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Nov, 2023 03:15 PM
मृतक सन्नी अपने दो दोस्तों के साथ खाली मैदान में गया हुआ था...
गोहाना (सुनील जिंदल) : कई बार मामूली कहासुनी लोगों के लिए कितना घातक हो जाती है इसका एक उदाहरण गोहाना में देखने को मिला। जहां तीन दोस्तों से एक शख्स की कहासुनी हुई और उसने तीनों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो ने भागकर अपनी जान बचाई। मृतक का नाम सन्नी है, जो गोहाना के देवीनगर का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर को भी अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया कुछ देर के लिए रोड जाम किया लेकिन बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को खुलवाया और जल्द गिरफ्तारी की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सन्नी अपने दो दोस्तों के साथ खाली मैदान में गया हुआ था। वहां संदीप नाम का शख्स ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो उनके साथ बिना किसी वजह के गाली-गलौच करने लगा। जब उन्होंने गाली का विरोध किया तो उसने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा कर मारने की धमकी दी। आरोपी बार-बार उन्हें गाली दे रहा था। उनके बार-बार एतराज करने पर वह उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने लगा तो दो ने मुश्किल से भाग कर जान बचाई। मगर सन्नी नहीं भाग पाया, तो चालक ने पहले ट्रैक्टर की टक्कर मार कर उसे नीचे गिराया उसके बाद उसे टायर के नीचे कुचल दिया। आरोपी मौके से ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। उसके बाद उसके दोस्तों ने उसके घरवालों को यह वारदात को खबर दी। पुलिस को इस हत्या कांड को सूचना दी गई तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बना दी गई।

मामले की जांच कर रहे गोहाना की डीसीपी भारती डबास ने बताया कि आज मामूली कहासुनी के चलते संदीप निवासी बरोदा गांव ने तीन दोस्तों पर ट्रैक्टर चढ़ाने प्रयास किया। इसमें एक युवक की मौत हो गई। पहले किसी प्रकार की पुरानी रंजिश नहीं थी। यह सिर्फ मामूली कहासुनी होने का कारण पता चल पाया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद सही कारणों के बारे में जानकारी हासिल हो पाएगी।
वहीं मृतक के परिजन और दोस्तों ने बताया कि हम तीन दोस्त खाली मैदान में गए हुए थे। वहां कुछ देर बाद संदीप अपने ट्रैक्टर के साथ पहुंचा और बिना किसी वजह के गाली देने लगा, तो हमने उसको गाली नहीं देने को कहा तो वह ट्रैक्टर चढ़ा कर मारने की धमकी देने लगा। वह बार-बार गाली दे रहा था। हम वहां से जा रहे थे तभी सामने से उसने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हमने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन सन्नी के ऊपर उसने ट्रैक्टर चढ़ा कर मार दिया। पहले किसी प्रकार की कोई कहासुनी भी नहीं थी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)