Edited By Manisha rana, Updated: 11 Feb, 2024 08:31 AM
हरियाणा में फिर बारिश की संभावना है। मौसम में बदलाव जारी है। महीने की शुरुआत में बारिश के बाद दिन में धूप खिल रही है, लेकिन रातें अभी भी सर्द हैं। इस कारण कुछ स्थानों पर पाला जमने की स्थिति भी देखी गई है।
चंडीगढ़ : हरियाणा में फिर बारिश की संभावना है। मौसम में बदलाव जारी है। महीने की शुरुआत में बारिश के बाद दिन में धूप खिल रही है, लेकिन रातें अभी भी सर्द हैं। इस कारण कुछ स्थानों पर पाला जमने की स्थिति भी देखी गई है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
13 को छाएंगे बादल
मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि 13 और 14 फरवरी को बादल छाने की संभावना है। इससे रात के तापमान में वृद्धि के साथ दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। वहीं आने वाले दिनों से मौसम में फिर से तापमान में बदलाव होगा।
बताया जा रहा है कि हरियाणा के 11 शहरों की हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्टस (AQI) में सुधार हुआ है। इन शहरों का एक्यूआइ 100 से नीचे चला गया है। कुछ समय से इन शहरों में एक्यूआइ काफी ज्यादा देखा जा रहा था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)