चरखी दादरी के इस स्कूल में कई फीट भरा पानी, स्कूल प्रबंधन ने 2 शिफ्टों में कक्षाएं लगाने का लिया निर्णय

Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Jul, 2025 01:38 PM

waterlogging in sanskriti school of charkhi dadri

चरखी दादरी में संस्कृति मॉडल स्कूल में बारिश का पानी से लबालब मैदान से लेकर कमरों तक कई फुट पानी भर गया है। हालातों को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने दो शिफ्टों में कलासें लगाने का निर्णय लेना पड़ा।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शिक्षा का मंदिर तालाब बन गया है। सरकार द्वारा संस्कृति मॉडल स्कूल तो बना दिया, यहां के हालात देखकर पता चलता है कि ये स्कूल नहीं बल्कि ताल-तलैया बन गया है। पानी से लबालब मैदान से लेकर कमरों तक कई फुट पानी भर गया है। हालातों को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने दो शिफ्टों में कलासें लगाने का निर्णय लेना पड़ा। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा जलभराव रोकने को लेकर प्रशासन व शिक्षा विभाग को पत्र लिखे गए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी निकासी के लिए मोटरें लगा दी हैं बावजूद इसके हालात नहीं सुधरे हैं।

बता दें कि चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर स्थित संस्कृति मॉडल स्कूल के मैदान से लेकर कमरों के बाहर चारों तरफ बारिश का पानी भरा हुआ है। यहां तक कि स्कूल के अंदर कमरों में जाने के लिए इस पानी के बीच से होकर जाना पड़ता है और पानी के भर जाने से स्कूल में विद्यार्थियों का आना भी बंद हो गया है। आलम यह है पानी भर जाने के कारण स्कूल में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं और अध्यापक भी अपने कमरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूल की इमारत के साथ लगे बिजली के खंभों के चारों तरफ भी पानी भरा हुआ है। जिसके चलते कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। पानी के कारण स्कूल की दो बिल्डिंग तो कंडम होने के कगार पर हैं और कभी भी गिर सकती हैं। स्कूल स्टाफ सदस्य भी कहते हैं कि यहां के हालात काफी समय से बुरे हैं।

जल्द समाधान की आशा, हालातों को सुधारने का प्रयास

स्कूल प्राचार्य सुरेश यादव का कहना है कि अधिकारियों से स्कूल का जल्द पानी निकासी का आश्वासन मिला था। हालातों को देखते हुए स्कूल को दो शिफ्टों में करना पड़ा है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या न बने इसके लिए विद्यालय भवन में जरूरी बदलावों पर भी विचार किया जाएगा। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!