Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Dec, 2024 05:37 PM
वीरेश शांडिल्य ने बरजिंदर सिंह परवाना पर राष्ट्रद्रोह और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज पंजाब एवं हरियाणा के डीजीपी, एसपी अंबाला को लिखित शिकायत भेजी है जिसमें शांडिल्य ने राजपुरा निवासी एवं आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के कट्टर समर्थक बरजिंदर सिंह परवाना पर राष्ट्रद्रोह और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
वीरेश शांडिल्य ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें बरजिंदर सिंह परवाना ने भगवान हनुमान जी का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार कर रहे बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही परवाना ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयान दिए, जिससे देश का माहौल बिगाड़ने की साजिश नजर आती है।
शांडिल्य ने आरोप लगाया कि बरजिंदर सिंह परवाना ने एक सभागार में हजारों लोगों की मौजूदगी में ब्यान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अपने बयान में परवाना ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को नहीं बख्शा तो बागेश्वर धाम के बाबा क्या चीज हैं। वहीं भारतीय सेना को लेकर भी अपशब्द कट्टरपंथी परवाना ने बोले। उन्होंने बताया कि परवाना की यह हेट स्पीच 100 करोड़ हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और हिंदू-सिख भाईचारे में दरार डालने की साजिश है। शांडिल्य ने इस वीडियो का लिंक भी शिकायत के साथ भेजा है।
वीरेश शांडिल्य ने स्पष्ट किया कि अगर 48 घंटे के भीतर बरजिंदर सिंह परवाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गई, तो एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा ऐसे कट्टरपंथी देश की शांति, भाईचारे और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि देश में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। वीरेश शांडिल्य ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)