विनेश फोगाट का दावा, बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने वाले पहलवानों की सुरक्षा दिल्ली पुलिस ने हटाई !

Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Aug, 2024 09:06 PM

vinesh phogat tweeted on removal of security of witnesses in brij bhushan case

हरियाणा की ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जारिए एक बार फिर दिल्ली पुलिस से सवाला किया है। विनेश फोगाट ने लिखा कि "जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं,...

हरियाणा डेस्कः हरियाणा की ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट के जारिए एक बार फिर दिल्ली पुलिस से सवाला किया है। विनेश फोगाट ने लिखा कि "जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है" अब देखना कि दिल्ली पुलिस इतने संगीन मामले पर गवाही देने वालों की सुरक्षा हटाने पर क्या सफाई देती है। 

PunjabKesari

बता दें कि साल की शुरुआत में हरियाणा के कुछ ओलंपियन पहलवानों ने पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष व पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाकर दिल्ली के जंतर मंतर प्रदर्शन किया था। इसके सुप्रीम के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर FIR दर्ज किया था। फिलहाल मामले का ट्रायल कोर्ट में चल रहा है। 

मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है और बृज भूषण पर आरोप तय हो गए हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले पर सुनवाई चल रही है। इसी मामले में कुछ महिला पहवान गवाह हैं। जिन्हें हाईप्रोफाल मामले में गवाह होने के नाते दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी, लेकिन विनेश फोगाट के अनुसार दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटा लिया है। इसी को लेकर विनेश फोगाट ने आवाज उठाई है। 

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!