4 महीने पहले ही विनेश ने जता दी थी साजिश की आशंका, डिस्क्वालिफाई होते ही वायरल ट्वीट से मचा हंगामा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Aug, 2024 03:48 PM

vinesh phogat had expressed fear of conspiracy four months ago tweet goes viral

पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। इंटरनेशनल ओलंपिक फेडरेशन ने विनेश को ओवरवेट होने के चलते डिस्क्वालीफाई किया है। हालांकि भारतीय कुश्ती संघ द्वारा कोशिश की गई विनेश को किसी तरह मौका मिल...

हरियाणा डेस्कः पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। इंटरनेशनल ओलंपिक फेडरेशन ने विनेश को ओवरवेट होने के चलते डिस्क्वालीफाई किया है। हालांकि भारतीय कुश्ती संघ द्वारा कोशिश की गई विनेश को किसी तरह मौका मिल जाए, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के बाद उनका एक पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विनेश ने अपने खिला चार माह पहले साजिश की आशंका जताई थी। उन्होंने खुले तौर पर बृजभूषण शरण सिंह और संजय सिंह पर आरोप लगाया था। 

PunjabKesari

विनेश डोप टेस्ट में फंसाने की जताई थी आशंका

विनेश ने अपने ट्वीट में लिखा था कि "19th अप्रैल को एशियन ओलम्पिक क्वालीफाई टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। मेरे द्वारा लगातार एक महीने से भारत सरकार (SAI,TOPS) सभी से मेरे कोच और फिजियो की ACCREDITATION (मान्यता) के लिए रिक्वेस्ट की जा रही है। ACCREDITATION के बिना मेरे कोच और फिजियो का मेरे साथ कम्पटीशन ARENA में जाना संभव नहीं है। लेकिन बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी कहीं से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। कोई भी मदद करने को तैयार नहीं है। क्या हमेशा ऐसे ही खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खेला जाता रहेगा।

बृजभूषण और उसके द्वारा बैठाया गया डैमी संजय सिंह हर तरीक़े से प्रयास कर रहे है कि कैसे मुझे ओलंपिक्स में खेलने से रोका जा सके। जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहेते हैं, तो इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे मेरे पानी में कुछ मिला के ना पीला दे?? अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फसाने की साजिश हो सकती है तो ग़लत नहीं होगा। हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। इतने महत्वपूर्ण कम्पटीशन से पहले ऐसे हमारे साथ मानसिक टॉर्चर कहाँ तक जायज़ है। क्या अब देश के लिए खेलने जाने से पहले भी हमारे साथ राजनीति ही होगी क्योंकि हमने सेक्सुअल हैरेसमेंट के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी?? क्या हमारे देश में गलत के खिलाफ आवाज उठाने की यही सजा है? उम्मीद करती हूँ हमें देश के लिए खेलने जाने से पहले तो न्याय मिलेगा। जय हिन्द"

कोच और फिजियो देंगे जवाबः संजय सिंह

वहीं विनेश के बाहर होने पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विनेश का वजन एक रात में कैसै ज्यादा हो गया इसकी जिम्मेदारी उनके कोच और फिजियो की है। बता दें कि विनेश के पास उनके निजी कोच और फिजियो हैं। इसके अलावा फेडरेशन की तरफ से कोच और फिजियो नियुक्त हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!