Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Feb, 2025 03:51 PM

जुलाना से विधायक विनेश फोगाट अपने हल्के के गांव में लोगों से मिलकर धन्यवादी दौरे कर रही है और लोगों की समस्याएं सुनने का काम भी कर रही है। क्षेत्र के गांव गत्तोली में पहुंची विनेश फोगाट को यहां लोगों ने अपनी समस्याएं रखी।
जुलाना : जुलाना से विधायक विनेश फोगाट अपने हल्के के गांव में लोगों से मिलकर धन्यवादी दौरे कर रही है और लोगों की समस्याएं सुनने का काम भी कर रही है। क्षेत्र के गांव गत्तोली में पहुंची विनेश फोगाट को यहां लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। यहां उन्होनें गांव वालों से एक हजार किले (खेत) की मांग की है।
विनेश फोगाट ने यहां लोगों से बात करते हुए कहा कि जुलाना की जनता ने मुझे विधानसभा भेजने का काम किया है, इसलिए मेरा भी फर्ज है कि मैं भी यहां की जनता के लिए कुछ काम करूं। उन्होनें कहा कि मैं जुलाना विधानसभा में IMT (इंडस्ट्रियल मॉडर्न टाउनशिप) को लाना चाहती हूं, जिससे क्षेत्रवासियों को रोजगार मिल सके। जिसके लिए जुलाना के अंदर एक हजार किले जमीन की जरूरत है।
जुलानावासी रोजगार के लिए जाते हैं बाहर- विनेश
उन्होनें कहा अगर IMT निर्माण के लिए जमीन दी जाएगी तो जुलाना का विकास होगा, जो यहां के लोगों के ही काम आएगा। उन्होनें कहा कि यहां कि युवा रोजगार के लिए दूसरे शहरों में जाकर नौकरी करते हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें यहीं रोजगार मिले। विनेश ने कहा यहां पर ली जा रही जमीन का उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। अगर एक साल के अंदर जमीन जरुरत के अनुसार जमीन मिल जाती है तो वह सरकार के सामने अपना प्रस्ताव रखेंगी और आईएमटी लाने का प्रयास करेंगें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)