Edited By Manisha rana, Updated: 09 Nov, 2025 10:02 AM

कैथल के गांव कौल निवासी विकास की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत मामले में अब नया विवाद खड़ा हो गया है।
कैथल : कैथल के गांव कौल निवासी विकास की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत मामले में अब नया विवाद खड़ा हो गया है।बता दें कि विकास की सिंतबर में हादसे में मौत हुई थी। अब दो महीने बाद विकास की पत्नी लाइव आई और खुद पर लगाए गए आरोपों को लेकर चुप्पी तोड़ी।
आकर पत्नी ने कहा कि हादसा दुखद था, लेकिन यह कोई साजिश के तहत नहीं किया गया। मैंने परिवार चलाने के लिए दिन-रात मेहनत की, फिर भी किसी ने मेरी बात नहीं। शालू ने बताया कि न्यूयार्क में सड़क दुर्घटना के दौरान पीटर नाम का व्यक्ति विकास के साथ था, जिसने पूरी घटना बताई। इलाज के दौरान विकास की मौत हुई। शालू ने एक्सीडेंट की मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर सूचना देर से मिली। उसने बताया कि विकास डेढ़ वर्ष तक अमेरिका में बेरोजगार रहा। वह काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी। जब मैं उसे काम करने को कहती, तो वह उसके साथ पिटाई करता था। पंचायत के समय उसका पक्ष नहीं सुना गया। इधर मृतक की मां भी लाइव आईं और बहू पर गंभीर आरोप लगाए। सास ने कहा कि मेरे बेटे को बहू ने मौत के मुंह में धकेला। उसने छह-सात झूठे केस लगाए, जिससे बेटा तनाव में रहा और उसकी मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)