राजनीतिक विरोधियों की नींद उड़ा देने वाले विज गाते नजर आए देशभक्ति के गीत

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Feb, 2025 05:38 PM

vij was seen singing patriotic songs that gave sleepless nights to political

देशभक्ति के गानों में सराबोर दिख रहे यह प्रदेश के वह कैबिनेट मंत्री हैं जिनके बयानों ने हाल में प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा रखी है। जिनके खिलाफ इन्होंने मोर्चा खोला हुआ है बेशक उनके चेहरे की हंसी उड़ी हुई हो..

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : देशभक्ति के गानों में सराबोर दिख रहे यह प्रदेश के वह कैबिनेट मंत्री हैं जिनके बयानों ने हाल में प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा रखी है। जिनके खिलाफ इन्होंने मोर्चा खोला हुआ है बेशक उनके चेहरे की हंसी उड़ी हुई हो, बेशक उनकी रातों की नींद उड़ी हुई हो, लेकिन अनिल विज का रवैया वही उसी अंदाज में है। जिस प्रकार से उनकी पुराने दौर की दिनचर्या थी आज भी वह उसी प्रकार से दिन बिता रहे हैं। देशभक्ति के गीत 'ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम' और देश पर कुर्बान हो जाने वाले भगत सिंह की शहीदी अपने यारों- दोस्तों की बैठक में गाते नजर आ रहे हैं। 

विज का लोगों के साथ मिलने का वही अंदाज और वही चाय की चुस्कियां पुरानी बरकरार हैं। अनिल विज जो हमेशा  अपने विधानसभा क्षेत्र- प्रदेश और देश के प्रति निष्ठा और समर्पित भाव न केवल दिखाते रहे हैं बल्कि राष्ट्रीयता की भावना को साबित भी करते रहे हैं। अनिल विज के हाल ही में आए दुख भरे बयान प्रदेश की जनता के दिलों में काफी दर्द छोड़कर जा रहे हैं। हाल ही में जिस प्रकार से उन्होंने सरकार के मुखिया व कई नेताओं के खिलाफ मोर्चे बंदी की हुई है, उससे प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में भी एक अजीब सा माहौल अवश्य बना हुआ होगा। लेकिन अनिल विज जो यह दो दिन पहले कह चुके हैं कि उन्हें अपने कैबिनेट स्तर के पद से कोई भी लोभ लालच नहीं है, अगर वह वापस भी ले लिया गया तो भी उन्हें कोई गम नहीं होगा।

मंत्री रहने के दौरान भी विज ने कभी नहीं ली सरकारी कोठी

दरअसल प्रदेश के यह नेता समय-समय पर दूसरे नेताओं के लिए भी ईमानदारी का एक उदाहरण पेश करते रहे हैं। हमेशा जनता के प्रति उनकी खुली जवाबदेही यह साबित करती रही है कि वह आम जनमानस के लिए राजनीति में आए हैं और अपने राजनीति के अंतिम क्षण तक केवल जनता के लिए ही वह राजनीति करते रहेंगे, इसलिए उन्हें कभी भी कोई पद का लालच नहीं रहा। वैसे तो जो कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री का चेहरा चेंज करने के दौरान जब वह नाराज दिखे तो उनकी इस कार्यशैली को लेकर उनके राजनीतिक विरोधी उनपर सवालिया निशान भी खड़ा करते रहे लेकिन उन्होंने यह साफ किया था कि यह उनकी वरिष्ठता और सम्मान को अनदेखा किया जाना है इसलिए वह रुष्ट हुए थे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहने के दौरान भी सरकारी कोठी ना लिया जाना उनकी सोच को साबित करने के लिए काफी है।

सुबह चाय की चुस्कियों के साथ ही विज की शुरू हो रही है दिनचर्या

हाल ही में फिर से खुली बैठक में उनके द्वारा गाए जा रहे देशभक्ति के गाने कई लोगों को काफी परेशानी दे रहे होंगे। लेकिन उन्हें समझना होगा कि अनिल विज का मिजाज और अंदाज ही कुछ ऐसा है। बता दे कि कुछ समय पूर्व जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदलकर नायब सिंह सैनी बनाए गए थे तो उस दौरान भी उनकी नाराजगी सामने आई थी। लेकिन ऐसा नहीं कि वह नाराज होकर घर बैठ गए हो, बल्कि वह फिर भी जनता के बीच में नजर आए। अपनी सुबह चाय की बैठक में अपने दोस्तों संग गप्पे मारते हुए नजर आए तथा एक जगह तो आम जनता में जाकर गोलगप्पे भी खाता उन्हें देखा गया था यानि उनका साफ मैसेज था कि उन्हें किसी पद से कोई लालच नहीं है और बार-बार वह यह बयान भी देते रहे हैं कि उन्होंने कभी भी अपने संगठन और पार्टी से कुछ नहीं मांगा और ना ही कभी मांगेंगे। लेकिन जहां भी पार्टी उनकी ड्यूटी लगाएगी वह हर बॉल पर छक्का मारेंगे। क्योंकि दम कुर्सी में नहीं बल्कि व्यक्ति में होता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!