विज का हुडडा पर तंज - ‘‘हुडडा साहब का क्या करें, हराकर अपने घर बैठ गए, बोले भी न, ये तो हो नहीं सकता’’

Edited By Isha, Updated: 12 Nov, 2024 08:34 PM

vij s jibe on hooda

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि देश के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई है। उन्होंने अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणांे

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी ): हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि देश के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई है। उन्होंने अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणांे को जल्द से जल्द स्थापित करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री से आग्रह किया है जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने तुरंत ही इन उपकरणों को स्थापित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा, श्री विज ने केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री को अंबाला छावनी के सिविल एयरपोर्ट के उदघाटन का न्यौता भी दिया। विज आज यहां मीडिया कर्मियांे सवालों का जवाब दे रहे थे। 

‘‘सिक्योरिटी उपकरण स्थापित होते ही उडान भी शीघ्र ही आंरभ हो जाएगी’’ - विज 

उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे विधानसभा अंबाला छावनी मंे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना उडान के तहत एक एयरपोर्ट मंजूर हुआ था। वो बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है और सभी प्रकार का सामान लग गया है और जो सिक्योरिटी उपकरण हैं, वो उडयन विभाग ने लगाने होते हैंं। उसी के लिए वे आज केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री मिले थे कि वे उपकरण लगाए जाएं ताकि हम जल्द ही उडान शुरू कर दें’’। श्री विज ने बताया कि ‘‘मैंने उनको न्यौता भी दिया है कि आप आकर हमारे एयरपोर्ट का उदघाटन भी करें। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उडयन मंत्री ने उन्हंे आश्वासन दिया है कि हम जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेगंें और जैसे ही सिक्योरिटी उपकरण स्थापित हो जाएंगें तो उडान भी शीघ्र ही आंरभ हो जाएगी’’। 

 आज दिल्ली में देश के सभी ऊर्जा मंत्रियों का एक सम्मेलन है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब मंे उन्होंने कहा कि ’’बिजली उत्पादन की लागत को कम करना और जनरेशन को बढाना इत्यादि मुददों पर इस सम्मेलन में चर्चा होनी है। इस सम्मेलन में उनकी तरफ से अधिकारियों को भेजा गया है क्योंकि उन्हंे कहीं ओर जाना इसलिए वे इस सम्मेलन मंे नहीं जा रहे है’’। 

उपभोक्ताओं से विकल्प मांगा जाएगा कि वे प्रीपेड लगाना चाहते हैं या पोस्टपेड मीटर- विज 

बिजली के प्रीपेड मीटर के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘स्मार्ट मीटर आ गए हैं जिनको हम लगाने जा रहे हैं, और इनके टेंडर भी हो चुके हैं और इनमें प्रीपेड की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से विकल्प मांगा जाएगा कि वे प्रीपेड लगाना चाहते हैं या पोस्टपेड मीटर लगाना चाहते हैं क्योंकि प्रीपेड में मोबाइल की तरह ही रीचार्ज की सुविधा उपलब्ध होगी’’। 

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवा को लेकर किए गए ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रही है, हिन्दू संस्कृति, हिन्दू संस्कार और हिन्दू विचार का हमेशा इन्होंने (कांग्रेस) विरोध किया है। उन्हांेने कहा कि भगवा वस्त्र हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र व पावन वस्त्र माना जाता है तथा भगवा का विरोध करना उचित बात नहीं है’’। श्री विज ने कहा कि ‘‘दिन जब शुरू होता है तो आकाश में भगवा रंग ही नजर आता है, मुझे लगता है कि कांग्रेसी देर से उठने के आदि है और उन्होंने कभी सूरज चढते हुए देखा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे जी का इस प्रकार से कहना उचित नहीं है’’। 

‘‘महाराष्ट्र और झारखण्ड हो या जहां-जहां से भी चुनाव होंगें, वहां से भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी’’- विज
 
श्री विज ने कहा कि ‘‘महाराष्ट्र और झारखण्ड हो या जहां-जहां से भी चुनाव होंगें, वहां से भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की दिशा बदल दी है’’। श्री विज ने कहा कि ‘‘जिस प्रकार से पुराने नेता, पुरानी पार्टियां, वायदे, नारे व घोषणाएं करके लोगों की वोटों को लेते रहे, उसके विपरित अब मोदी जी ने विकास की राजनीति शुरू की है और मोदी जी ने कहा है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाएंगें। उन्हांेने कहा कि ‘‘आज से पहले ऐसा कोई प्रधानमंत्री सोच नहीं सका, पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने नहीं सोचा, इंदिरा गांधी ने नहीं सोचा, राजीव गांधी ने नहीं सोचा, मनमोहन सिंह ने नहीं सोचा, कि विकसित भारत बनाएंगें। हमारे से बाद में जो देश आजाद हुए वो भी विकसित हो गए या विकसित देशों की श्रेणी में आ गए। लेकिन कोई सरकार, कोई पार्टी और कोई नेता इस मुददे को नहीं कह सका’’। 

 उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने की बात कही और आज हर प्रदेश का आदमी इस मुददे के साथ चलना चाहता है। वो भी चाहता है कि हमारा प्रदेश भी इसके साथ चलें और हम नरेन्द्र मोदी के साथ कदमताल करते हुए आगे बढें ताकि देश और हमारा प्रदेश भी विकसित प्रदेश बनें। उन्होंने कहा कि हमंे आजाद हुए 100 साल होने जा रहे हैं लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। मोदी जी ने विकसित भारत बनाने के लिए कदम उठाया हैं कि लोगों को सभी सुविधाएं मिलें’’। उन्होंने कहा कि ‘‘चाहे वो किसी भी प्रदेश में चुनाव हो, हरियाणा में भी जो चुनाव हुआ, हरियाणा में भी इसका बहुत असर देखने को मिला, क्योंकि किसी भी प्रकार से कांग्रेस और विपक्षियों की बातों में लोग नहीं आए। लोगों ने विकास के नाम पर वोट दिया है क्योंकि लोग चाहते हैं हमारा प्रदेश भी विकसित भारत का अंग बनंे’’। 

‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बहुत ही अच्छी बात कही है कि ‘एक रहेंगें तो सेफ रहेंगें’ - विज

बंटेंगे तो कटेंगें, वाले ब्यान को लेकर हो रहे विवाद के संबंध मंे पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बहुत ही अच्छी बात कही है कि ‘एक रहेंगें तो सेफ रहेंगें’। विज ने कहा कि देश एक रहता है और मजबूत रहता है तो सेफ रहेंगें। वो किसी जाति व धर्म का नाम तो नहीं ले रहे हैं, वे इक्टठा रहने की बात कर रहे हैं’’। मुस्लिम धर्मगुरू और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा द्वारा प्रधानमंत्री को इस प्रकार ब्यान नहीं देना चाहिए, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘कहते हैं कि चोर की दाढी में तिनका, योगी जी ने किसी का नाम तो लिया नहीं है, और न ही किसी धर्म की बात की है, उन्होंने केवल यही कहा है कि बंटेंगें तो कटेंगें। तो किसी को क्या तकलीफ हो रही है, अगर कोई ऐसा कहता है तो उनको लगता होगा कि ये उनके बारे में कही जा रही है लेकिन वे (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) ऐसा नहीं कर रहे हैं। 


भूपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा खाद के मुददे को उठाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘खाद का पूरे प्रदेश में सही प्रकार से वितरण हो रहा है और जैसे-जैसे आवश्यकता हो रही है उसी अनुसार खाद को मंगवाया जा रहा है’’। श्री विज ने तंज करते हुए कहा कि ‘‘हुडडा साहब का क्या करें, हराकर अपने घर बैठ गए, बोले भी न, ये तो हो नहीं सकता’’। कांग्रेस के नेता मुकूद शर्मा द्वारा भूपेन्द्र सिंह हुडडा को विपक्ष का नेता नहीं बनाए जाने को लेकर के दिए गए ब्यान के बाद कांग्रेस से निलंबन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस के अंदर पूरी दहशत है, और पूरा भय बना हुआ है, और वो किसी को भी बोलने की इजाजत नहीं देते हैं क्योंकि कांग्रेस में आपसी टकराव बहुत ही ज्यादा है और इसी कारण से ये अपना विधायक दल का नेता नहीं चुन पाए हैं’’। 

‘‘मैं सात बार का विधायक हूं और सारे मुख्यमंत्रियों के कार्यों को देखा है’’- विज

भूपेन्द्र सिंह हुडडा/विपक्ष विधानसभा सत्र बढाने की मांग कर रहा है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हुडडा साहब को बोलने से पहले अपने बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जब इनकी सरकारें थी, तो क्या शीतकालीन सत्र इन्होंने लंबे चलाए। मैं सात बार का विधायक हूं और सारे मुख्यमंत्रियों के कार्यों को देखा है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘विधानसभा सत्र के दौरान जो भी विषय आएंगें, उन सभी पर चर्चा होगी और हमने घोषणाएं की हुई है उसके बारे में विधेयक लाए जाएंगें। इसी प्रकार, राज्यपाल का अभिभाषण होगा जिस पर चर्चा होगी तथा चर्चा के दौरान सभी अपनी बात कह सकते हैं’’। 


                ...........

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!