हुड्डा के हरियाणा को नशे का अड्डा बनाने वाले बयान विज का पलटवार, 'गब्बर' ने कर दिया ये सवाल

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Nov, 2024 04:17 PM

vij hits back at hooda for calling haryana drug hub

हाल ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि भाजपा सरकार हरियाणा को नशे का अड्डा बनाना चाहती है जिस पर अनिल विज ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि लगता है कि भूपेंद्र हुड्डा का कोई करीबी नशे का कारोबार करता है।

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में बीजेपी सरकार को बने करीब डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाया। वहीं कांग्रेस हाईकमान के मंथन में नेताओं में एकता की कमी हार का कारण पाया गया है जिस पर विज ने अपने ही अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है। हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रहे घमासान पर अनिल विज ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई है जो आपस में लड़ते रहते है। 

बता दें कि हाल ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि भाजपा सरकार हरियाणा को नशे का अड्डा बनाना चाहती है जिस पर अनिल विज ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि लगता है कि भूपेंद्र हुड्डा का कोई करीबी नशे का कारोबार करता है तभी उनको इतने नशों के नाम पता है, क्योंकि आम आदमी को इतने नशों की जानकारी नहीं होती। 

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!