हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने प्राइड लोक सभा के वरिष्ठ अधिकारियों से की चर्चा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Apr, 2025 08:49 PM

vidhan sabha speaker held discussions with senior officials

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के पटना सम्मेलन में लिए संकल्प तथा ‘एक राष्ट्र-एक विधान’ विजन का क्रियान्वयन करने के लिए वीरवार और शुक्रवार को लोक सभा के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की।

चंडीगढ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के पटना सम्मेलन में लिए संकल्प तथा ‘एक राष्ट्र-एक विधान’ विजन का क्रियान्वयन करने के लिए वीरवार और शुक्रवार को लोक सभा के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। विधान प्रारूपण में 36वें अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के शिष्टमंडल के साथ पहुंचे कोर्स डायरेक्टर डॉ. के.एन. चतुर्वेदी और प्राइड के उप-सचिव सुनील मिनोचा आदि से हुई बातचीत में विधान सभा के अनेक आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। 

विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हरियाणा विधान सभा सचिवालय  संवैधानिक मूल्यों के जन-जन तक प्रचार प्रसार की योजना बना रहा है। हरियाणा विधान सभा में हाल ही में हुई युवा संसदों पर भी चर्चा की गई। विस अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं व जनता को प्रोत्साहन मिलता है। इस कड़ी में भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम प्रदेश में जारी रखने की योजना पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं व युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास होंगे। पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के प्रतिनिधियों के भी कार्यक्रम होंगे। इसके लिए बड़े स्तर पर योजना बनाई जा रही है।

हरियाणवीं लोकधुनों पर थिरके विदेशी मेहमान

विधान प्रारूपण में 36वें अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चंडीगढ़ पहुंचा 13 देशों के 27 सदस्यीय तथा लोक सभा अधिकारियों के शिष्टमंडल में शामिल प्रतिनिधि हरियाणवी लोकधुनों पर जमकर थिरके। चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण भी मौजूद रहे। उन्होंने विदेशी मेहमानों की हौंसलाअफजाई की। विस अध्यक्ष ने उनके साथ भोजन किया और संसदीय प्रणाली पर अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर हरियाणवी और राजस्थानी लोक धुनों का जादू बिखेरा, जिस पर विदेशी शिष्टमंडल के सदस्य झूम उठे। टीम का नेतृत्व प्रमुख शहनाई वादक लोकेश आनंद ने किया। संगीतकारों ने वाद्य यंत्रों से ऐसा समां बांधा कि विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवक-युवतियां थिरकते नजर आए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

55/1

4.5

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 149 runs to win from 15.1 overs

RR 12.22
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!