Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jun, 2023 11:11 AM

फतेहाबाद जिले के रतिया में एक बार फिर सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। यहां देर रात रतिया में राम पार्क के पास घूम रहे प्रवासी मजदूर की कुछ युवकों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के रतिया में एक बार फिर सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। यहां देर रात रतिया में राम पार्क के पास घूम रहे प्रवासी मजदूर की कुछ युवकों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी। युवकों ने प्रवासी मजदूर से पहले मोबाइल छीनने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं होने पर हाथापाई की और चाकू से हमला कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। लोग ने उसे रतिया के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक की पहचान यूपी के फतेहपुर के गांव धानेमुह निवासी 16 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। वह रतिया के मॉडल टाउन में कोठी पर पॉलिश के काम में लगा था। शनिवार देर रात वह राम पार्क के आसपास घूम रहा था। इसी दौरान काफी संख्या में आए अज्ञात युवकों ने उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया।मोबाइल नहीं देने पर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। फिलहाल हमलावरों का पता नहीं चल पाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)