"जब जातिगत जनगणना होगी तो सबको जाति बतानी पड़ेगी..." केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Edited By Saurabh Pal, Updated: 03 Aug, 2024 09:18 PM

union minister manohar lal khattar took a dig at rahul gandhi

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को करनाल स्थित कर्ण कमल पहुंचे। वहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और उनके काम भी पूछे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 12 अगस्त तक लोकसभा का सत्र चल रहा है। व्यस्तताओं के बावजूद...

करनाल: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को करनाल स्थित कर्ण कमल पहुंचे। वहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और उनके काम भी पूछे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 12 अगस्त तक लोकसभा का सत्र चल रहा है। व्यस्तताओं के बावजूद मैंने कार्यकर्ताओं के लिए समय निकाला है, ताकि उनसे मिलना जुलना हो जाए। पानीपत में भी लोगों से मिला, करनाल में भी लोगों से मिला और उनके काम लिए। 12 अगस्त के बाद जो इलाके बचे हुए हैं, मैं वहां भी जाऊंगा। 4 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुका हूं, 5 विधानसभा क्षेत्र बाकी है। 

पेरिस ओलंपिक में खेल रहे खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई

पेरिस ओलंपिक में हरियाणा और भारत के शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को, उनके कोच को और उनके परिवार के लोगों को मैं ढेर सारी बधाई देता हूं। उन्होंने अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। बाकी जो खेल बचे हैं, उसमें भी भारत को मेडल मिलेंगे। राहुल गांधी द्वारा ईडी की तरफ से रेड वाले बयान पर मनोहर लाल ने कहा कि इसे कहते हैं चोर की दाढ़ी में तिनका। डरता वहीं, जिसके मन में पाप होता है। अगर उनके मन की बात बाहर निकलेगी तो जनता को पता चलेगा। दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा की यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीएसपी, इनेलो, बीजेपी अपना अभियान चलाए तो तो ठीक है, पर उस पार्टी का क्या करें, जिसमें चार-चार जगह उमेंगे उठती हैं। आगे चलकर क्या होगा, भगवान ही उनका मालिक है। भर्ती रोको गैंग पर कहा कि हमने कांग्रेस पार्टी से ज्यादा नौकरियां अपने कार्यकाल में दी हैं। 

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने की सीएम सैनी की तारीफ

संसद में राहुल गांधी की जाति पर उठे विवाद को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एक तरफ ये कहेंगे कि जाति पूछने का किसी को अधिकार नही है, दूसरी तरफ ये कहेंगे कि जातिगत जनगणना करवाएं। जब जातिगत जनगणना होगी तो सबको जाति बतानी पड़ेगी। या तो इधर जाएं या उधर जाएं, दो नावों में पैर रखने वाला कभी भी नदी पार नहीं कर सकता है। सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए  उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ काम किया है, वे सभी से सलाह लेते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बीजेपी सलाह ले रही है कि कहां पर किसको उम्मीदवार उतारना है? इस पर उन्होंने कहा कि हम सबसे सलाह लेते हैं, पत्रकारों से, नेताओं से, सहयोगियों से, जहां संबंध होता है, वहां सलाह लेते हैं, एक अच्छा उम्मीदवार उतारने के लिए हम सबसे सलाह लेते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!