Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jan, 2023 01:39 PM

कैथल जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला जहां शनिवार देर रात कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। यह हादसा चीका क्षेत्र के गांव...
कैथल : कैथल जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला जहां शनिवार देर रात कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। यह हादसा चीका क्षेत्र के गांव पीडल में हुआ है। घटना के बाद मौके पर गुहला के डीएसपी सुनील कुमार भी पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात 27 वर्षीय विपिन चीका से अपने गांव ककराला जा रहा था। जब वह पीड़ल पहुंचा तो यहां उसकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। सुबह एक ग्रामीण ने तालाब में गाड़ी गिरी देखी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)