Edited By Isha, Updated: 27 Nov, 2025 01:32 PM

सिरटा नहर के पास सोमवार देर रात गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से कार सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव छौत हाल बालाजी कॉलोनी, गली नंबर 5 निवासी 25 वर्षीय सुधीर के रूप में हुई है। दुखद
कैथल: सिरटा नहर के पास सोमवार देर रात गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से कार सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव छौत हाल बालाजी कॉलोनी, गली नंबर 5 निवासी 25 वर्षीय सुधीर के रूप में हुई है। दुखद संयोग यह रहा कि मंगलवार को उसकी शादी की वर्षगांठ थी।
Iमृतक के ताऊ के लड़के अमित की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
Iसिटी थाना प्रभारी गीता ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि सुधीर अपनी कार से कैथल स्थित घर से सिरटा गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
विज्ञापन
रजबाहा मोड़ के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी रजबाहे के ऊपर से होते हुए सफ़ेदे से टकराई और फिर खेतों में जाकर पलट गई। पीछे से आ रहे लोगों ने घायल सुधीर को तुरंत संभाला और एंबुलेंस से कैथल सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया लेकिन अंबाला के पास ही सुधीर ने दम तोड़ दिया।I