जांगड़ा समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान से गोलन का U-turn, वीडियो जारी कर मांगी माफी

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 02 Dec, 2022 05:45 PM

u turn of golan from his controversial statement regarding jangra samaj

समाज के लोगों ने दो दिन पहले ही एक निंदा प्रस्ताव पारित कर विधायक को माफी मांगने के लिए दो दिन का समय दिया था।

कैथल(जयपाल): जांगड़ा समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान से यू-टर्न लेते हुए पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन ने माफी मांग ली है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने बयान को लेकर क्षमा मांगी है। दरअसल एक जनसभा में जांगड़ा समाज को लेकर दिए गए एक बयान के चलते समाज के लोगों में काफी रोष था। समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया था। यही नहीं समाज के लोगों ने दो दिन पहले ही एक निंदा प्रस्ताव पारित कर विधायक को माफी मांगने के लिए दो दिन का समय दिया था। माफी न मांगने पर गुस्साए लोगों ने बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया था। यही नहीं लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

 

PunjabKesari

 

समाज के लोगों ने माफी मांगने के लिए दिया था 2 दिन का समय

 

बता दें कि बीती 26 नवंबर को रोड़ जागृति मंच की ओर से कुरुक्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस मौके पर विधायक रणधीर गोलन जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रोड समाज की एकता की बात करते-करते विधायक ने जांगड़ा समाज को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिसके विरोध में कई समाज के लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए थे। गोलन ने कहा था कि एक गांव में रोड समाज के लोगों ने 11 वोट वाले खाती को सरपंच बना दिया है। इस बात को लेकर विधायक ने भरे मंच से निराशा जताई थी। इसके बाद समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। यही नहीं लोगों ने उन्हे वो समय भी याद करने को कहा जब गोलन ने जांगड़ा समाज से वोट लेने के लिए पगड़ी की दुहाई दी थी।

 

वीडियो जारी कर बोले विधायक- मेरे बयान का हुआ राजनीतिक दुरूपयोग

 

समाज के दो दिन के अल्टीमेटम के बाद गोलन ने एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उनके बयान को लेकर राजनीति करने की कोशिश की है। विधायक गोलन ने कहा कि उन्होंने रोड समाज को एकजुट रखने और आगे बढ़ाने के लिए जनसभा में अपनी बात रखी थी। इस बात को समझाने के लिए उन्होंने एक उदाहरण दिया था। उनके इस बयान का इस्तेमाल कर कुछ लोगों ने राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश की है। गोलन ने कहा कि कैथल में 36 बिरादरी के लोग एक साथ रहते हैं और सभी में काफी प्यार है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी समाज उनकी बात से आहत हुआ है, तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!