Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Apr, 2025 05:34 PM

गुडगांव पुलिस में उस वक्त हडकंप मच गया जब सेक्टर-14 थाना एरिया से दो युवकों का अपहरण हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दो युवकों को रेवाडी से काबू करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया है।
गुडगांव, (ब्यूरो): गुडगांव पुलिस में उस वक्त हडकंप मच गया जब सेक्टर-14 थाना एरिया से दो युवकों का अपहरण हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दो युवकों को रेवाडी से काबू करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों की पहचान रंसीका निवासी लक्ष्य उर्फ सचिन व मिलकपुर निवासी विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई। मामले में दो आरोपियों की पहले भी गिरफतारी हो चुकी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मामले में संलिप्त दो आरोपियों में से एक आरोपी मोनू की बहन गुमशुदा हो गई थी। मोनू को संदेह था कि पीडित सूरज को इसकी बहन के बारे में जानकारी थी, लेकिन उसने नहीं बताया। इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपी मोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि एक व्यक्ति ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 28 अगस्त को गोपाल नगर स्थित इसकी दुकान से उसके भाई सूरज का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफतारी हो चुकी है।