Edited By Mohammad Kumail, Updated: 21 Jun, 2023 03:21 PM

प्रदेश में अपराध की ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। लूट, छिनैती, मर्डर, बलात्कार जैसी घटना आए दिन सामने आ रही हैं। ताजा मामला कैथल जिले का है...
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : प्रदेश में अपराध की ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। लूट, छिनैती, मर्डर, बलात्कार जैसी घटना आए दिन सामने आ रही हैं। ताजा मामला कैथल जिले का है। जहां राजौंद कस्बे के नजदीकी गांव मंडवाल में जबरन घर में घुसकर गन पॉइंट पर एक विवाहिता के साथ 2 आरोपियों द्वारा दुष्कर्म करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फिलहाल महिला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।
महिला पुलिस को शिकायत देकर विवाहिता ने अमन और एक अन्य पर घर में घुस कर जबरन पिस्तौल की नोंक दुष्कर्म करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। महिला थाना प्रभारी गीता देवी के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है और माननीय अदालत में बयान दर्ज करवा आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)