Edited By Mohammad Kumail, Updated: 12 Mar, 2023 07:56 PM
फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक के पैतृक गांव धनौंदा में आज ग्रामीणों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सरकार से सतीश कौशिक को भारत रत्न देने की मांग की...
महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक के पैतृक गांव धनौंदा में आज ग्रामीणों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सरकार से सतीश कौशिक को भारत रत्न देने की मांग की।
जिला महेंद्रगढ़ का गांव धनौंदा फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का पैतृक गांव है। सतीश कौशिक की मौत के बाद गांव व क्षेत्र में शोक की लहर है। आज उनके पैतृक गांव में ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सतीश कौशिक की जीवन यात्रा के बारे में बताया गया और कहा कि सतीश कौशिक ने एक छोटे से गांव से निकलकर फिल्मी दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया और अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया। इसको लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया। ताकि उनकी यादों को संजोया जा सके और क्षेत्र में उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके। समाज व फिल्म क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग की गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)