Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Jan, 2025 04:02 PM
पानीपत- करनाल मार्ग पर संतुलन बिगडनें से ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली नहर में जा गिरी। इस हादसे के बाद ड्राइवर को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसका साथी नहर में ही बह गया। इसके बाद पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची।
करनाल : पानीपत- करनाल मार्ग पर संतुलन बिगडनें से ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली नहर में जा गिरी। इस हादसे के बाद ड्राइवर को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसका साथी नहर में ही बह गया। इसके बाद पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकलवाया। वहीं गोताखोर डूबे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण रणधीर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक काला अपने साथी के साथ राजौंद गांव से ट्राली में ईंटे भरकर सुबह करीब ढाई बजे निकला था। जब वह नहर की सड़क से पानीपत की तरफ जा रहे थे तो अचानक पहिए का एक्सल टूट गया जिससे ट्रैक्टर-ट्राली सहित नहर में जा गिरा।
उसने बताया कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ड्राइवर को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसका साथी रमेश डूब गया। रणधीर ने बताया कि अब रमेश का यह नहीं पता है कि वह ट्रैक्टर के नीचे ही दबा हुआ है या फिर आगे बह गया है। नहर का पानी कम करवा दिया गया है।
नहर में चल रहा है सर्च ऑपरेशन
घटना के बाद हाइड्रा मशीन को मौके पर बुलाया गया और नहर से ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला गया है। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम मौके पर पहुंची और नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। सदर थाना पानीपत की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी ने बताया कि ड्राइवर बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उसका साथी लापता है। उसकी तलाश जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)