Edited By Mohammad Kumail, Updated: 17 Apr, 2023 08:09 PM

क्षेत्र के गांव मालवी में तूड़ी बनाते समय एक ट्रैक्टर में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग लगने से चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई। आसपास काम कर रहे किसानों ने इसकी सूचना जुलाना फायर ब्रिगेड को दी...
जुलाना (विजेंद्र) : क्षेत्र के गांव मालवी में तूड़ी बनाते समय एक ट्रैक्टर में दोपहर बाद अचानक आग लग गई। आग लगने से चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई। आसपास काम कर रहे किसानों ने इसकी सूचना जुलाना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार मालवी गांव निवासी मनोज रीपर से तूड़ी बनाने का काम करता है। जब वह मालवी गांव के किसान मोनू के खेत में तूड़ी बना रहा था तो अचानक अज्ञात कारणों से ट्रैक्टर में आग लग गई। जब उसने धुआं उठता देखा तब तक आग इतनी बेकाबू हो चुकी थी कि ट्रैक्टर जलकर राख हो गया। परिजनों ने अब प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)