श्रीलंका ले जा दोस्तों को बनाया बंधक, 40 लाख रुपये भी ऐंठे...पढ़िए क्या है मामला

Edited By Isha, Updated: 31 Jan, 2025 12:45 PM

took friends hostage to sri lanka also extorted rs 40 lakh

नारा गांव के दो दोस्त मानव तस्करी का शिकार हो गए। दोनों युवकों को अमेरिका भेजने का झांसा दिया और श्रीलंका भेज कर उनसे मजदूरी कराई गई। उनके साथ मारपीट की गई। उनसे 40 लाख रुपये भी ऐंठ लिए गए

मतलौडा: नारा गांव के दो दोस्त मानव तस्करी का शिकार हो गए। दोनों युवकों को अमेरिका भेजने का झांसा दिया और श्रीलंका भेज कर उनसे मजदूरी कराई गई। उनके साथ मारपीट की गई। उनसे 40 लाख रुपये भी ऐंठ लिए गए। दोनों युवक किसी तरह से भारत पहुंचे और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद दोनों ने इसकी शिकायत मतलौडा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में आरोपी पति-पत्नी व उनके बेटे पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
 

गांव नारा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह और उसके गांव का दोस्त पवन विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते थे। उसके जानकार करनाल निवासी रविंद्र चावला ने उसे बताया कि वह टीडीआई निवासी आदेश श्रीवास्तव व विनोद श्रीवास्तव के पास नौकरी करता है। वह दोनों युवकों को विदेश भेजने का काम करते हैं। उनकी कंपनी का दफ्तर बिशन स्वरूप कॉलोनी में है। वह पवन के साथ दो अगस्त 2023 को आदेश श्रीवास्तव व उसके पिता विनोद श्रीवास्तव से मिला। उन्होंने उन दोनों से विदेश भेजने के लिए 35 लाख रुपये की मांग की। उन दोनों से पहले पांच पांच लाख रुपये लिए गए और उन्हें श्री लंका भेजा गया। 

वहां उन दोनों को बंधक बना लिया गया और उनसे मजदूरी भी करवाई। उनके साथ मारपीट की गई। जब उन्होंने आदेश श्रीवास्तव व उसके पिता विनोद से बात की तो उन्होंने अमेरिका के वीजा के लिए उनसे 15-15 लाख रुपये और मांगे। उन्होंने यह पैसे भी इन्हें दे दिए। इसके बाद भी उनको अमेरिका नहीं भेजा गया। उनको आभास हो गया कि वह मानव तस्करी का शिकार हो गए हैं। वह दोनों किसी तरह से वापस भारत आए। उन्होंने घर आकर आपबीती सुनाई और मतलौडा थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!