Edited By Isha, Updated: 24 Jan, 2026 01:10 PM

देश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस कई योजनाओं पर काम कर रही है। 109 ब्लैक स्पॉट खत्म किए गए हैं और शेष पर काम जारी है। इसी तरह से बीते साल अगस्त में 183 ब्लैक स्पॉट पर काम कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को ब्योरा भेजा गया।
चंडीगढ़: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस कई योजनाओं पर काम कर रही है। 109 ब्लैक स्पॉट खत्म किए गए हैं और शेष पर काम जारी है। इसी तरह से बीते साल अगस्त में 183 ब्लैक स्पॉट पर काम कराने के लिए लोक निर्माण विभाग को ब्योरा भेजा गया।
प्रदेश में 600 अवैध कट में से 411 कट बंद किए गए और शेष पर काम जारी है। पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने बताया कि प्रदेश की सड़कों को आमजन के लिए सुरक्षित बनाना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभावी और सुनियोजित तरीके से कार्य जारी हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को मुफ्त उपचार उपलब्ध कराने के लिए अक्तूबर 2024 से काम जारी है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी, स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अनुबंधित अस्पतालों के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अधिकतम 7 दिनों तक 1.5 लाख रुपये की सीमा तक कैशलेस उपचार की सुविधा दी जा रही है। सड़क दुर्घटना के दौरान निकट अस्पताल में उपचार कराया जाता है। इस योजना में बीते वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए 4119 लोगों को कैशलेस उपचार का लाभ दिया गया।