जेजेपी सलाहकार समिति, पीएसी और अनुशासन समिति में 27 नेताओं को जिम्मेदारी

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 27 Jul, 2024 07:51 PM

three important committees formed in jjp organization

जननायक जनता पार्टी ने संगठन नवनिर्माण की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने सर्वप्रथम सलाहकार समिति, पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और अनुशासन समिति का गठन किया है।

चंडीगढ (चंद्र शेखर धरणी): जननायक जनता पार्टी ने संगठन नवनिर्माण की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने सर्वप्रथम सलाहकार समिति, पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और अनुशासन समिति का गठन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में बनाई गई दस सदस्यीय अनुशासन समिति में डॉ केसी बांगड़, अनंत राम तंवर, फूलवती, सरदार जगरूप सिंह सक्ताखेड़ा, रामकुमार कटवाल, पूर्व विधायक गंगा राम, मास्टर राजकुमार सैणी, कंवर सिंह कलवाड़ी और बलवान सुहाग शामिल हैं।

जेजेपी की नवगठित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, बृज शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पूर्व मंत्री अनूप धानक, विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र लितानी, रणधीर सिंह, शीला भ्याण, मोहसीन चौधरी, धर्मपाल प्रजापत और सुरजीत सौंडा शामिल किए गए हैं। साथ ही कोषाध्यक्ष के तौर पर हरबंस सिंगला, कार्यालय सचिव के तौर पर रणधीर सिंह और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के तौर पर राधेश्याम शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जेजेपी ने एडवोकेट रणबीर दहिया की अध्यक्षता में चार सदस्यीय अनुशासन समिति भी बनाई है जिसमें एडवोकेट कलम सिंह, एडवोकेट विजय कुमार बंसल और एडवोकेट रिम्पल सोही को सदस्य बनाया गया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!