Charkhi Dadri: दादरी में बारिश में भीगा हजारों क्विंटल अनाज, आढ़तियों पक्ष में उतरे अधिकारी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Apr, 2025 03:04 PM

thousands of quintals of grains got soaked in rain in charkhi dadri

अनाज मंडी में हजारों क्विंटल अनाज खराब मौसम के बीच खुले में पड़ा हुआ है। बीती रात को बारिश आने से गेहूं-सरसों की ढेरियां व बैग बारिश में भीग भी गए। वीरवार को श्रमिक ढेरियों व बैग के समीप से पानी निकालते नजर आए। हालांकि मार्केट कमेटी के अधिकारी...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : अनाज मंडी में हजारों क्विंटल अनाज खराब मौसम के बीच खुले में पड़ा हुआ है। बीती रात को बारिश आने से गेहूं-सरसों की ढेरियां व बैग बारिश में भीग भी गए। वीरवार को श्रमिक ढेरियों व बैग के समीप से पानी निकालते नजर आए। हालांकि मार्केट कमेटी के अधिकारी अनाज के ज्यादा नहीं भीगने और तिरपाल तेज हवां में उड़ने की बात कहकर आढ़तियों का बचाव करते नजर आए। वहीं धीमी गति से उठान होने के कारण मंडी में लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

बता दे कि चरखी दादरी जिले में गेहूं व सरसों की आवज जोरों पर हैं। क्षेत्र के किसान बनाए गए खरीद केंद्रों पर एमएसपी के तहत सरकारी खरीद में फसल बेचने के लिए संबंधित मंडी और खरीद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। जिले में सरसों खरीद के लिए तीन स्थान निर्धारित किए गए हैं जहां 3 लाख 74 हजार क्विंटल सरसों की आवक हुई है जिसमें से 2 लाख 31 हजार क्विंटल की खरीद और 1 लाख 31 हजार 400 क्विंटल सरसों का उठान हुआ है। मंडी में चारों और अनाज के ढेर नजर आ रहे हैं और मौसम खराब होने व बारिश के पूर्वानुमान के बीच भी हजारों क्विंटल अनाज खुले में पड़ा हुआ है जो बीती रात को बारिश आने पर भीगा है।

पानी निकालते नजर आए श्रमिक

चरखी दादरी में बीती रात को बारिश आई जिसके कारण खुले में रखी गेहूं व सरसों की ढेरियां भीग गई है। कई स्थानों पर ढेरियों व अनाज के बैगों के समीप पानी जमा हो गया जिसको वीरवार को श्रमिक झाडू व बाल्टी के जरिए निकालते नजर आए। वहीं कई स्थानों पर भीगी हुई सरसों को अलग करने, सुखाने में श्रमिक व्यस्त रहे।

आढ़तियों को निर्देश दे रखे हैं : सचिव

चरखी दादरी मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने कहा कि बारिश की संभावना है इस बात की जानकारी उनको पहले से ही थी और आढ़तियों को तिरपाल व पॉलीथिन कवर से अनाज को ढकने के निर्देश दे दिए थे। उन्होंने कहा कि रात का समय होने और बारिश के साथ तेज हवा आने के कारण तिरपाल उड़ गए जिससे कुछ ढेरियां भीग गई है उनको सुखाया जाएगा। बारीश में भीगने से अनाज को नुकसान नहीं हुआ है।

धीमी उठान प्रक्रिया बना परेशानी

चरखी दादरी अनाज मंडी में उठान प्रक्रिया धीमा होने से परेशानियां पेश आ रही हैं। मंडी में अनाज रखने के लिए जगह कम पड़ने लगी है। कई स्थानों पर मंडी की सड़कों पर अनाज रखा गया है जिससे कई दुकानों पर जाने के रास्ते बंद हो गए हैं। आढ़तियों की माने तो इसको लेकर उनके बीच कहासुनी भी हो चुकी है। उठान के कारण ही परेशानियां बनी हुई है। मंडी में गेहूं-सरसों की आवक लगातार जारी है और अनाज भीगने व नमी होने के कारण उठान प्रक्रिया बाधित है जिससे आने वाले दिनों में परेशानी और अधिक बढ़ सकती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!