Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Jan, 2026 02:18 PM

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि
करनाल : इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस घटना के लिए प्रदेश सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पर इस प्रकार की कमी मिलती है उसकी तुरंत जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। किसने इस तरह का गलत काम करने में लापरवाही बरती है। उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
चुनाव आयोग पर विपक्षी पार्टियां सवाल खड़ा कर रही है के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इलेक्शन कमीशन के बारे में मुझे कोई बात नहीं कहनी। यही सब लोग कहते थे वोट चोरी होगी तो ये सब होता है। कर्नाटक सरकार जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है, वहां पर ताजा सर्वे आया है 99 प्रतिशत लोगों ने ये कहा है किसी प्रकार की वोट चोरी नहीं हुई है। सभी ईवीएम ठीक हैं ये वहां की जनता कह रही है। उन्होंने कहा बिहार चुनाव से पहले इन्होंने ये सब बाते कही, लेकिन बिहार की जनता ने जवाब दे दिया। आज देश का कोई भी नागरिक ये नहीं चाहेगा घुसपैठिए यहां आकर वोट दें,और घुसपैठिए इन्हीं के वोट बैंक बने हुए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वोट चोरी ये करते थे, वोटर लिस्ट को साफ किया जा रहा है। इधर भी चिल्लाते है उधर भी चिल्लाते हैं, इन्हें दोनों तरफ से कुछ नहीं मिलेगा।
भाषा के कारण ही जेजेपी को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया : केंद्रीय मंत्री
जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला के बांग्लादेश-नेपाल जैसे आंदोलन की जरूरत शाशकों को भागने के लिए,बयान पर मनोहर लाल ने निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों का अपनी लोकतंत्र व्यवस्था पर विश्वास नहीं है वह इस प्रकार की भाषा बोलते ही रहते हैं। इस प्रकार के लोग लोकतंत्र में विश्वास न रखकर देश को कमजोर करना चाहते हैं, जब भी कभी हरियाणा में शासन करते थे तो उनके ऐसे कृतक थे और इसी कारण से हरियाणा की जनता ने उन्हें रास्ता दिखा दिया। अगर आगे भी इस तरह की भाषा को बोलेंगे तो हरियाणा की जनता पूरे लोकतांत्रिक तरीके से आगे आने नहीं देगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)