Delhi Election: केजरीवाल पर विज का निशाना,बोले-इस बार दिल्ली से केजरीवाल साफ है

Edited By Isha, Updated: 24 Jan, 2025 07:51 AM

this time kejriwal is clean from delhi

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिनकी ड्यूटी लगाई है, वे जा रहे हैं।

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी):दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिनकी ड्यूटी लगाई है, वे जा रहे हैं। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पंजाब के सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि "मेरा 35 से 40 साल का राजनीतिक अनुभव ये बताता है कि चुनाव में रोता वही है जो हार रहा होता है। इनके (आप पार्टी नेता) रोते हुए, लटके हुए चेहरे, मुरझाते हुए चेहरे साफ इशारा कर रहे है कि इस बार दिल्ली से केजरीवाल साफ है। उन्होंने कहा कि लोगों के जाने और सरकारी मशीनरी के जाने में अंतर को केजरीवाल को समझना चाहिए"। उन्होंने बताया कि "चुनावों में सारे देश से लोग जाते है, नेता भी जाते है और मंत्री भी जाते है लेकिन जब वे मशीनरी कहते है तो उसमें सरकारी अधिकारी/कर्मचारी आ जाते है"। 

पंजाब सरकार के कुछ टीचरों को दिल्ली पुलिस ने डिटेन किया है के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "इस संबंध में उन्हें बताना पड़ेगा कि वह दिल्ली में क्या करने गए थे"। उन्होंने आप पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इबादता इश्क होता है क्या आगे आगे देखना होता है क्या।


उन्होंने कहा कि यह जो इन्होंने (आप पार्टी) गुल खिलाए हैं, यह जो धोखे से पैदा हुई पार्टी और नेता है इनका जो जन्म हुआ था वह अन्ना हजारे जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी उसमें सक्रिय होकर इन्होंने अपनी राजनीतिक भूमिका बनाई। अन्ना हजारे के आंदोलन में यह कोई एजेंडा नहीं था कि वह जो सुधार लाना चाहते हैं वह सरकार बनाकर सुधार लाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अन्ना हजारे की लोकप्रियता को धोखे से भूनाकर इन्होंने अपनी पार्टी बनाई और धोखे से पैदा हुई किसी भी चीज का नतीजा धोखा ही निकलता है। 

 

आम आदमी पार्टी के एक नेता द्वारा दिए गए बयान की शराब नीति से पैसा नहीं कमाएंगे तो पैसा कैसे कमाएंगे, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "यमुना यह (आप पार्टी) साफ नहीं कर सके, लोगों को शुद्ध पीने का पानी यह नहीं मुहैया करवा सके, शुद्ध वायु यह मुहैया नहीं करबा सके, प्रदूषण में आज भी दिल्ली विश्व के कई देश से आगे है। लोगों को ना पीने का पानी दिया, ना बिजली दी, ना ही अच्छी सड़के दी और दारू की गली-गली में दुकान खोल दी। क्या यह है तुम्हारी आम आदमी पार्टी की राजनीति है। 

 

जयपुर आवागमन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "152 डी हाईवे पर मुझे लोग मिले और उन्होंने कहा कि अक्सर यहां पर ओवरलोडेड ट्रक चलते हैं तो मैंने उसी समय वहां के आरटीओ को फोन करके कहा कि इस ओवरलोडेड वाहनों के आवागमन को रोकिए क्योंकि मेरा नाम अनिल विज है"। उन्होंने कहा कि "मैं सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि लोगों की जिंदगी पर रहम करों, क्योंकि सरकार इतनी मेहनत से सड़कों का जाल बिछा रही है उन पर दया कीजिए, इसलिए गाड़ी जितनी कैपेसिटी की है उतना ही लोड कीजिए, अगर उससे ज्यादा होगा तो मेरे डिपार्टमेंट का कोई भी अधिकारी नहीं छोड़ेगा"।  

 

स्पीड के कैमरे लगभग सभी सड़कों पर लगाए गए हैं - विज

152डी हाइवे पर ओवर स्पीडिंग के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 152डी पर कैमरे लगा दिए गए हैं। इसी प्रकार, स्पीड के कैमरे लगभग सभी सड़कों पर लगाए गए हैं। अगर कोई ओवर स्पीडिंग गाड़ी चलाएगा तो उसके लाइट क्रॉस करते ही जेब में चालान आ जाएगा।  सड़क मार्ग से जयपुर जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि "सड़क से जाने पर बहुत सारी चीजें देखने को मिलती हैं, बहुत कुछ सीखने को मिलता है और बहुत से लोग मिलते हैं और इससे आगे काम करने के लिए समझ भी आती है"। सरकार के 100 दिन पूरे होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री 100 दिन की उपलब्धियां बताएंगे और विपक्ष क्यों हमारी बात मानेगा"। 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!