Edited By Isha, Updated: 24 Oct, 2024 06:33 PM
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में एटीएम फ्रॉड के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में एटीएम फ्रॉड के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आज एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने अपने कार्यालय पुलिस थाना सेक्टर 14 पंचकूला में प्रेस कान्फ्रैंस के माध्यम से इस घटना बारे विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंस्पेक्टर योगविन्द्र सिंह की टीम द्वारा एटीएम से पैसा निकलवाने वाले व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से कुल 33 एटीएम कार्ड बरामद किए गए है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान उमेश सिह पुत्र अमरजीत सिह वासी गांव मफिया थाना अन्टु जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार इन्द्रपुरी बुध नगर जे.जे कालोनी दिल्ली आयु 34 साल व किशना पुत्र जगतपाल वासी गांव मफिया थाना अन्टु जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार कोलमंबी कलां दिल्ली उम्र 24 साल के रूप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति सेक्टर-20 पंचकूला के इलाके में लगे एटीएम के आस पास घूम रहे है और पैसा निकालने आने वाले व्यक्तियों से धोखा करके उनके एटीएम कार्ड बदलने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंस्पेक्टर योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में रैडिंग पार्टी तैयार करके उनकी टीम द्वारा दोनों आरोपियों को सेक्टर-20 पंचकूला के नजदीक पेट्रोल पंप से काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी उमेश सिंह के पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 20 एटीएम व अन्य आरोपी किशना से अलग-अलग बैंकों के कुल 13 एटीएम कार्ड बरामद किए गए।
पूछताछ करने पर दोनों आरोपी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही एटीएम मालिकों के बारे कोई जानकारी दे पाए। गहनता से पूछताछ करने पर दोनो काबु किये आरोपियों ने बताया कि वो एटीएम मशीनों से पैसे निकलवाने आने वाले लोगों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी के उद्देश्य से अपने पास रखे हुए है। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पंचकूला में बीएनएस की धारा 318(4), 61(2) तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें बताया कि जांच के दौरान सामनें आया कि इन आरोपियो नें अम्बाला व कुरुक्षेत्र शहर में काफी वारदातो को अन्जाम दिया है जिनके पास से अळग अळग नाम के कुल 33 एटीएम कार्ड बरामद किए गये है जिन आरोपियो को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है ।