Edited By Isha, Updated: 28 Sep, 2024 12:17 PM
थाना तहसील कैंप के अंतर्गत आशीष निवासी अशोक नगर पानीपत ने दी शिकायत में बताया कि वह 22 सितम्बर को अपने पूरे परिवार के साथ शिरडी महाराष्ट्र दर्शन करने के लिए गया हुआ था।
पानीपत : थाना तहसील कैंप के अंतर्गत आशीष निवासी अशोक नगर पानीपत ने दी शिकायत में बताया कि वह 22 सितम्बर को अपने पूरे परिवार के साथ शिरडी महाराष्ट्र दर्शन करने के लिए गया हुआ था।
26 सितम्बर सुबह के समय उसके पड़ोसी का फोन आया कि आपके घर चोरी हो गई है। 27 सितम्बर को वह शिरडी से वापिस अपने घर आये तो सामान चैक किया तो 2 मोबाइल फोन, 50,000 रुपए, सोने चांदी के जेवरात, 3 गैस सिलैंडर, एक एल.सी.डी., स्पीकर नहीं मिलें जो कि अज्ञातों ने चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ता शुरू कर दी है।