Edited By Manisha rana, Updated: 10 Feb, 2023 10:17 AM

आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चोरों ने रोहतक में बंद घर को निशाना बनाकर ताला तोड़ नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया...
रोहतक : आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चोरों ने रोहतक में बंद घर को निशाना बनाकर ताला तोड़ नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय परिवार वाले शादी समारोह में गए हुए थे। जब वापस लौटे तो इस चोरी का पता लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिवार वीरवार शाम को वापस घर लौटा। इस दौरान देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ पड़ा है। जब वह घर के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि कमरे में रखी लोहे की अलमारी का भी लोकर टूटा हुआ है। वहीं सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसे देखकर साफ पता लग रहा था कि पीछे से किसी अज्ञात ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर से 4 सोने की अंगुठी, दो जोड़ी सोने की बाली, एक सोने का मंगलसुत्र, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक मंगलसुत्र चांदी का, दो जोड़ी चुटकी चांदी गायब मिले। वहीं करीब 30 हजार रुपए भी चोरी हो गए थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)