बीजेपी नेताओं और टोल कर्मचारियों में हुई नोक-झोंक, धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण, घंटों तक टोल रहा फ्री

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 18 Sep, 2023 11:55 PM

there was an altercation between bjp leaders and toll employees bjp workers

सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ झज्जर नेशनल हाईवे 334 बी के झरोठी टोल पर दिन में बीजेपी के नेताओं और टोल कर्मचारियों में जबरदस्त झड़प हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और देर रात होते होते बीजेपी के नेताओं ने...

सोनीपत(सन्नी मलिक): सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ झज्जर नेशनल हाईवे 334 बी के झरोठी टोल पर दिन में बीजेपी के नेताओं और टोल कर्मचारियों में जबरदस्त झड़प हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और देर रात होते होते बीजेपी के नेताओं ने झरोठी टोल पर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर टोल को फ्री करा दिया और वहां पर धरना शुरू कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नेताओं को समझा बुझाकर कर धरने से उठाया और टोल को शुरू करवाया, लेकिन इसी बीच नेताओं और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल भी बन गया।

बता दें कि सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 334 बी पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा व अन्य नेता कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ मिलकर झरोठी टोल पर धरना दे रहे हैं।  इनका आरोप है कि टोल कर्मचारी आम जनता के साथ बदतमीजी करने से गुरेज नहीं करते है, और आज दिन में जो हुआ इसका जीता जागता उदाहरण है। जब ये नेताओं के साथ और आसपास के ग्रामीणों के साथ ऐसा करते है तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा। वहीं आसपास के ग्रामीणों का टोल माफ होता है, लेकिन ये उनसे भी टोल वसूलते है और टोल ना देने पर बदतमीजी की जाती है। 

वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके माहौल को शांत कराया और टोल दोबारा से शुरू करवाया। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि दोनों पक्षों को कल मीटिंग के लिए बुलाया गया है, अब टोल चालू हो गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!