Edited By Isha, Updated: 25 Dec, 2024 03:12 PM
लावारिस बैग की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्सल ऑफिस के बाहर एक लावारिस बैग है। इसमें विस्फोटक भी हो सकता है। सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल स्क्वैड की टीम और आरपीएफ सहित जीआरपी के साथ मौके पर पहुंच गई।
अंबाला: लावारिस बैग की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्सल ऑफिस के बाहर एक लावारिस बैग है। इसमें विस्फोटक भी हो सकता है। सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल स्क्वैड की टीम और आरपीएफ सहित जीआरपी के साथ मौके पर पहुंच गई।
जब लावारिस बैग की जांच की गई तो इसके अंदर से फटे-पुराने कपड़े मिले जो कि मॉकड्रिल के तहत बैग में रखे थे। दरअसल, क्रिसमस और नववर्ष के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने यह योजना तैयार की थी। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल की गई। इसका उद्देश्य यात्रियों में सुरक्षा की भावना को जागृत करना था और उन्हें यह बताना था कि उनकी सतर्कता से किस प्रकार एक बड़ी घटना को टाला जा सकता है। दोपहर लगभग 2.30 बजे आरंभ हुई मॉकड्रिल एक घंटे तक तीन बजे तक चली। इस दौरान बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वैड की टीम की मदद से रेलवे परिसर, कार पार्किंग, पार्सल, प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम, खानपान के स्टाल का बारीकी से निरीक्षण किया।