Edited By Manisha rana, Updated: 22 Sep, 2023 03:32 PM

हरियाणा सरकार की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं, क्योंकि ई टेंडरिंग प्रणाली को लेकर प्रदेश के सरपंचों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के कार्यक्रम के विरोध का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सरकार और कृषि मंत्री जेपी दलाल को चेतावनी देकर कहा कि कोई कार्यक्रम चौपाल...
जुलाना (विजेंद्र बाबा) : हरियाणा सरकार की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं, क्योंकि ई टेंडरिंग प्रणाली को लेकर प्रदेश के सरपंचों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के कार्यक्रम के विरोध का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सरकार और कृषि मंत्री जेपी दलाल को चेतावनी देकर कहा कि कोई कार्यक्रम चौपाल में आयोजित न करें नहीं तो विरोध होगा।
सरपंचों की है ये मांगें
गौरतलब है कि 23 सितंबर को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल जुलाना के बुवाना गांव में जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। हरियाणा में सरपंच जनवरी महीने से आंदोलन कर रहे है। सरपंचों की मांग है कि ई-टेंडरिंग प्रणाली रद्द हो, पंचायती राज एक्ट पूर्ण रूप से लागू हो और ग्राम पंचायत के फंड को खर्च करने का सांसद, विधायक और मंत्रियों को अधिकार देने का फैसला वापिस हो। वहीं कृषि मंत्री का विरोध करने के लिए 23 सितंबर को हरियाणा भर से सरपंच जींद में जुटेंगे।
वहीं मामले में डीसी मोहम्मद इमरान रजा का कहना है कि 23 सितंबर को कृषि मंत्री के कार्यक्रम में अगर किसी ने भी बाधा डाली तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। किसी भी गांव में सरपंच या फिर आमजन को किसी कार्यक्रम को रोकने की मंजूरी नहीं होती। जनता की भलाई के लिए सरपंच को मंत्री के कार्यक्रम में बाधा डालने का कोई अधिकार नहीं है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)