आम आदमी पार्टी की दुकान में कोई सामान नहीं है तभी वो अपनी खीज मिटाते घूम रहे हैं : उदयभान

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 16 Jul, 2023 06:57 PM

there is no goods in the shop of aam aadmi party

हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने पलवल में जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उदयभान ने भाजपा पर निशाना साधा...

पलवल (रुस्तम जाखड़) : हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने पलवल में जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उदयभान ने भाजपा पर निशाना साधा। प्रदेश में बनी हुई बाढ़ की स्तिथि पर उदयभान ने कहा की प्राकृतिक आपदा पर किसी का जोर नहीं चलता लेकिन इस स्तिथि के लिए भाजपा की सरकार भी जिम्मेवार है क्योँकि सरकार ने समय रहते कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये। साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा के अपने चहेते अवैध खनन में लगे हुए हैं यहीं कारण है की आज प्रदेश डूब रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए उदयभान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दुकान में कोई सामान नहीं है यही वजह है कि वो अपनी खीज मिटाते घूम रहे हैं। 

उदयभान ने कहा कि जब विपक्षी यह मान रहे हैं कि कांग्रेस में 5 मुख्यमंत्री हैं तो यह साफ जाहिर है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। आज के समय में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों के बड़े बड़े नेता कांग्रेस जॉइन कर रहें हैं जो इस बात का संकेत है कि प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चल रही। उन्होंने प्रदेश में बनी बाढ़ की स्तिथि को लेकर कहा कि यह तो कुदरत का कहर है इससे कोई सरकार अछूती नहीं है। लेकिन जो प्रदेश में बाढ़ आई है वो कुदरती नहीं है यह तो सरकार की कमी है कि नहर नालों की साफ सफाई भी नही करा पाई और इसका एक और सबसे बड़ा कारण अवैध खनन जिसपर सरकार की कोई लगाम नहीं है।

अपनी बातचीत के दौरान वे हरियाणा सरकार का पक्ष लेते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को क्या यह पता नहीं है कि हथिनी बैराज पर पानी की क्षमता कितनी है और वहां पानी ज्यादा होने पर पानी छोड़ना सरकार की मजबूरी है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि कोई नहीं चाहेगा कि हरियाणा डूब जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द चाहिए कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!