घर में घुसने से पहले पी बीड़ी, बाद में अंदर जाकर ली AC की हवा...फिर इत्मीनान से गहने और कैश लेकर हुए फरार चोर

Edited By Isha, Updated: 11 Jul, 2025 10:03 AM

the thieves absconded with jewelry and cash

यमुनानगर जिले की छछरौली शिव कॉलोनी में दिनदहाड़े एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार के लोगों के मुताबिक चोर घर से कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गए। लेकिन चोरों ने हैरानी भरी

यमुनानगर(परवेज खान): यमुनानगर जिले की छछरौली शिव कॉलोनी में दिनदहाड़े एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार के लोगों के मुताबिक चोर घर से कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गए। लेकिन चोरों ने हैरानी भरी हरकत की। चोर घर के सामने से ग्रिल से ऊपर चढकर अंदर घुसे और घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखा कैश और गहने चोरी कर ले गए। चोरों ने घर में घुसने से पहले बीड़ी पी और उसका सबूत भी छोड़ गए। चोरों ने घर के अंदर AC चलाकर इत्मीनान से चोरी की घर के दोनों कमरों की अलमारी और बॉक्स खोलकर कीमती सामान अपने साथ ले गए। चोरों के हाथ शगन का लिफाफा भी लगा वह लिफाफे से सिक्के घर पर ही छोड़ गए और नोट उसमें से निकाल कर अपने साथ ले गए।

 PunjabKesari

परिवार के लोगों का कहना है कि वह कपालमोचन गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए गए थे जैसे ही वह घर पहुंचे तो घर के सामने के गेट का दरवाजा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था  चोर गहनो के साथ-साथ कैश भी अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि घर से करीब 5 लाख की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही छछरौली थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसमें एक बाइक पर4  संदिग्ध चोर पुलिस को दिखाई भी दिए हैं। 

PunjabKesari
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी पर तो कुछ नहीं बोल रही है। लेकिन छछरौली थाना प्रभारी जगदीश बिश्नोई दावा कर रहे हैं कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। पुलिस के मुताबिक चोर घर के सामने के दरवाजे से अंदर घुसे और छत पर चढ़कर पीछे सीढ़ी लगाकर उतरकर फरार भी हो गए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!