Edited By Isha, Updated: 13 May, 2023 08:52 AM

जिले के गांव जजनवाला में शुक्रवार को बेटे ने तवे से वार कर मां की हत्या कर दी। बाद में आरोपित ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव जजनवाला निवासी मोनू
जींद: जिले के गांव जजनवाला में शुक्रवार को बेटे ने तवे से वार कर मां की हत्या कर दी। बाद में आरोपित ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव जजनवाला निवासी मोनू 25 की उसकी मां सुरेश देवी 53 के साथ कहासुनी हो गई ! जिस पर मोनू ने अपनी मां सुरेश देवी के गले पर रोटी बनाने वाले तवे वार कर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद आरोपित ने खुद को फांसी का फंदा लगा लिया। बताया जाता कि मोनू नशेड़ी प्रवृत्ति का था, उसका बड़ा भाई सोनू गाड़ी चलाता है।
घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया! पुलिस मामले की जांच कर रही है।सदर थाना नरवाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया की पुलिस मौके पर है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।