Edited By Isha, Updated: 02 Jun, 2021 11:19 AM
नारनौल नसीबपुर जेल से फीदेड़ी में बनाई अस्थायी कोविड सेंटर जेल से फरार हुए 13 कैदियों में से बीती रात पुलिस ने नौवां कैदी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कैदी का नाम अमित कुमार उर्फ लीला निवासी बधराणा है। नसीबपुर जे
रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : नारनौल नसीबपुर जेल से फीदेड़ी में बनाई अस्थायी कोविड सेंटर जेल से फरार हुए 13 कैदियों में से बीती रात पुलिस ने नौवां कैदी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कैदी का नाम अमित कुमार उर्फ लीला निवासी बधराणा है। नसीबपुर जेल में कोरोना पॉजिटिव आने पर कैदियों को फीदेड़ी में बनाए गए कोविड सेंटर भेजा गया था। आठ मई को बैरक नंबर तीन में बंद कैदी आरा पत्ती से जेल की ग्रिड काटकर वहां से 13 कैदी फरार हो गए थे।
कैदियों के फरार होने की जानकारी सुबह मिली जब जेल स्टॉफ कैदियों की गणना कर रहे थे। इस मामले में पुलिस आठ कैदी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। बीती रात नौवां कैदी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अभी भी पुलिस फरार चार कैदियों की सरगर्मी से जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)