Edited By Isha, Updated: 26 Jan, 2025 04:44 PM
एक प्राइवेट स्कूल के बस चालक ने जीटी रोड हथवाला रोड अंडरपास के पास कोचिंग से लेकर लौट रही एक छात्रा को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको पानीपत के एक निजी
समालखा: एक प्राइवेट स्कूल के बस चालक ने जीटी रोड हथवाला रोड अंडरपास के पास कोचिंग से लेकर लौट रही एक छात्रा को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया । वहीं हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। समालखा थाना पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव जौरासी निवासी 22 वर्षीय ट्विंकल वर्मा शशिकांत मॉल स्थित लाइब्रेरी से कोचिंग के लिए आई थी। वह शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे कोचिंग के बाद घर लौट रही थी। वह हथवाला रोड के सामने अंडरपास पर थी। तभी ब्लूजे रेस्टोरेंट की तरफ मुड़ी तो एक निजी स्कूल की बस के चालक ने उसको टक्कर मार दी। वह बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक छात्रा को घायलावस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डायल 112 पर फोन कर सड़क हादसे की सूचना दी। घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में ले लिया। थाना समालखा प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक प्राइवेट बस के चालक के कोचिंग से लौट रही छात्रा को टक्कर मारने की सूचना मिली है। इस मामले में अभी तक शिकायत नहीं मिली है और न ही बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस शिकायत मिलने पर काईवाई की जाएगी।