Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Feb, 2025 07:44 PM

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पूर्व सीएम पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होनें भाजपा प्रत्याशी राम अवतार वाल्मीकि की करीब 50 हजार वोटों से जीतने का दावा किया है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : नगर निगम के आखिरी दिन पंचायत राज और विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार शुक्रवार को बीजेपी के मेयर प्रत्याशी और वार्डो के पार्षदों प्रचार के लिए रोहतक पहुंचे। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पूर्व सीएम पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होनें भाजपा प्रत्याशी राम अवतार वाल्मीकि की करीब 50 हजार वोटों से जीतने का दावा किया है।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुडा विधानसभा में हार से सदमे में हैं, अभी तक सदमे से बाहर नहीं आए हैं। उन्होनें कहा कि पहले हरियाणा में हार का सदमा, फिर महाराष्ट्र और अब दिल्ली में हार का सदमा लगा है। उन्होनें कहा कि 12 मार्च को निकाय चुनाव में फिर से कांग्रेस और हुड्डा सदमें जाने वाले हैं।
हरियाणा को मिला लिबरल सीएम- सैनी
पंवार ने कहा कि हरियाणा को बहुत अच्छा और लिबरल सीएम बना है, आधी रात को कोई भी उनसे मिल सकता है। वहीं महिलाओं को 2100 रुपए और छात्राओं को स्कूटी देने के वायदे पंवार ने कहा कि हमारी सरकार का बजट 7 मार्च को आयेगा। उसमें 2100 रुपए और स्कूटी देने का एक दायरा बनाया हुआ है। हम बजट में पास कर लाभार्थी महिलाओं को 2100 रुपए ओर स्कूटी देने का काम करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)