Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Apr, 2025 08:07 PM
गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने वीरवार को किसानों के साथ मिलकर खेत में पकी गेहूं का फेर उतारते नजर आए। दरअसल विधायक अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांवों में जा रहे थे। जब रास्ते में किसानों को गेहूं काटते देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर...
गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने वीरवार को किसानों के साथ मिलकर खेत में पकी गेहूं का फेर उतारते नजर आए। दरअसल विधायक अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गांवों में जा रहे थे। जब रास्ते में किसानों को गेहूं काटते देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर किसानों से मिलने खेत में पहुंचे। उन्होंने किसानों के साथ बातचीत की गई। इसके बाद उन्होंने दराती उठाकर खुद ही गेहूं काटना शुरू कर दिया।
विधायक को अपने साथ काम करता देख किसान उत्साहित हो गए। उन्होंने कहा कि पहली बार कोई विधायक उनके साथ इस तरह काम करता दिखा है। इस पर विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि वे खुद किसान परिवार से हैं और किसानों की समस्याओं को अच्छे से समझते हैं। उन्होनें किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल के हर दाने की खरीद होगी और कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)