Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 29 Jan, 2023 05:11 PM

पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 66 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।
कैथल: पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 66 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस दौरान गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पंजाब के मोहाली निवासी अनिल खन्ना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश दो दिन की रिमांड पर लिया है।
बता दें कि उरलाना निवासी गुरजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसका दोस्त कनाडा जाना चाहते थे। जिसके लिए उसके दोस्त ने 2021 में इंस्टाग्राम पर हरविंद्र कौर जंगाला उर्फ रुबी एडवोकेट का वीडियो देखा। जिसमें वह कह रही थी कि कोई भी व्यक्ति अगर विदेश जाना चाहता है तो उनसे सम्पर्क कर सकता है। जिसके बाद दोनों उनके टीम के सदस्यों से सम्पर्क किया और कनाडा जाने के लिए 66 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
जिसके बाद आरोपियों ने उनके तीन टिकट 29 जनवरी को बुक कर दिए और बाद में एक फरवरी को कैंसिल करवा दी। जिसके बाद पीड़ितों को फर्जीवाड़ा का शक हुआ। उन्होंने आरोपियों से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया। जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। वहीं पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)