Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 19 Nov, 2022 11:29 PM

तिहाड़ जेल में बंद आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन का मसाज करवाने का वीडियो वायरल हो गया।
कैथल(जयपाल): तिहाड़ जेल में बंद आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन का मसाज करवाने का वीडियो वायरल हो गया। जिस पर तंज कसते हुए हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये आप पार्टी का कल्चर धीरे-धीरे उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि किस तरह के भाषण देकर व लोगों को गुमराह करके ये लोग सत्ता में आए है। उसी व्यवस्था का चेहरा दिखा रहे है। हम ऐसी व्यवस्था के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे लोग जेल प्रशासन का भी इस्तेमाल किए होंगे। तभी इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है।
राहुल गांधी ने बयान दिया था कि भाजपा लोगों में घृणा और डर फैला रही है। इस पर विज ने कहा कि 'सर्वे भवन्तु सुखिना' श्लोक सुनाते हुए कहा कि भाजपा तो सभी के सुख के लिए काम करती है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही है। सबसे प्यार के साथ काम कर रही है। अब इनको कहां से नफरत नजर आ रही है। मुझे तो नहीं समझ आ रही है। वहीं सावरकर को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान से शिव सेना उद्धव ठाकरे द्वारा किनारा करने पर विज ने कहा कि इनके अपने लोग धीरे धीरे सब छोड़ते जा रहे हैं और सारे हिंदुस्तान से लोगों ने इस पार्टी को उखाड़ दिया है। एक दो प्रदेशों में बस रह गई है। डूबते हुए जहाज के साथ कौन जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)