Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Apr, 2025 04:38 PM
: दादरी में पुलिस के करीब 100 पुलिसकर्मियों ने झुग्गी-झोपड़ियों में बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं की पहचान को लेकर 4 घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा बस में बैठाकर करीब 45 लोगों को अपने साथ पुलिस थाने लेकर पहुंची,
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी में पुलिस के करीब 100 पुलिसकर्मियों ने झुग्गी-झोपड़ियों में बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं की पहचान को लेकर 4 घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा बस में बैठाकर करीब 45 लोगों को अपने साथ पुलिस थाने लेकर पहुंची, जहां इनके कागजात जांचे जाएंगे। व्यक्तियों को पुलिस थाने ले जाने के बाद झुग्गियों में रहने वाली महिलाएं भी वहां पहुंच गई।
बता दें कि एसपी अर्श वर्मा के निर्देशानुसार चरखी दादरी पुलिस की 6 टीमें जिसमें 100 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे। शुक्रवार को कॉलेज रोड़ स्थित हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बनी झुग्गियों में पहुंची, जहां करीब 4 घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस इस दौरान बस में बैठाकर करीब 45 लोगों को अपने साथ सिटी पुलिस थाने ले गई। दादरी में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर करीब 150 झुग्गियां बनी है। जहां काफी संख्या में प्रवासी लोग अपने परिवार सहित यहां रहते हैं। पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के शक में यहां सर्च अभियान चलाया और वेरिफिकेशन शुरू की है।
जांच की जाएगी- डीएसपी
डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस जांच करेगी की झुग्गियों में रहने वाले लोग बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं या नहीं उसके लिए उनके कागजातों की वेरिफिकेशन की जाएगी और कोई संदिग्ध मिला तो पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा ये भी जांच की जाएगी की यहां रहकर कोई नशा तस्करी का कारोबार तो नहीं कर रहा है। इसके अलावा वेरिफिकेशन के दौरान ये भी देखा जाएगा कि कोई वांछित अपराधी तो यहां नहीं रह रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)